चिंताग्रस्त बनाम चिंतनमग्न



जीवन में हर कदम पर  
किसी न किसी समस्या के सन्दर्भ में
सही निर्णय की तलाश में उलझा आदमी
चिंताग्रस्त रहता है,
कुछ ही ऐसे होते हैं जो
जीवन की समस्याओं का नहीं
बल्कि समस्त जीवन का रहस्य जानने की चिंता में उलझे होते है
पहले किस्म के आदमी चिंताग्रस्त हैं
तो दुसरे किस्म के, जो बिरले ही होते हैं,
चिंतनमग्न होते हैं
-अरुण   

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के