घड़े का खालीपन

'मै' पन
पानी बनकर
घड़े में भरा हुआ है
पूरा का पूरा
और अब वह जानना चाहता है
कैसा होता है
घड़े का ख़ालीपन
घड़े का ख़ालीपन तो जीवित ही है
केवल 'मै' पन को
रिक्त होना होगा
........................ अरुण

Comments

Unknown said…
आकर्षक व सशक्त प्रस्तुति......शुभकामनाएं।
घड़े के खालीपन पर गहराई लिए सूफियाना ख्याल ...!!
बहुत खूब, लाजबाब !

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के