तीन पंक्तियों में संवाद

अच्छों- बुरों से सोहबत तो कर के देख ली
बदनाम ही बचे थे जिनको न मिल सका

शायद उन्ही में होगा कोई रहनुमा मेरा
...........
किसीको पाना हो कोशिशों पे चढ़ जाना
किसी का हो लेना आसमाँ से गिर जाना

खुद का बोझा छोड़ते राजी हो हर बात
..............
शब्द सारे खोखले हैं
उनसे पूछो तो दिखाते अंगुली केवल

शब्दों के कई घाट, अर्थों का केवल एक प्रवाह -जीवन प्रवाह
..................................................... अरुण

Comments

आज बहुत दिनों बाद इस तेवर की अद्भुत कविता पढ़ी।
आभार।
क्षमा कीजिएगा आप की पंक्तियों में थोड़े परिवर्तन कर रहा हूँ - बस ऐसे ही।
..शब्द सारे खोख(क)ले हैं
उनसे पूछो तो दिखाते अंगुली केवल।

शब्दों के कई घाट, अर्थों के कई (इक नहीं) प्रवाह -अकेला जीवन प्रवाह।
अपना परिचय तो हिन्दी में कर दीजिए मान्यवर !
Udan Tashtari said…
बहुत बढ़िया...गिरिहेश भाई की आवाज में सुर मिलाता हूँ.
Arvind Mishra said…
नया शिल्प पुरातन बोध !

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के